दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन का 35 किलो घट गया वजन, जानिए क्या कह रहे हैं डायटीशियन? - सत्येंद्र जैन

सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन को थोड़ी राहत मिली है. वरिष्ठ अधिवक्ता एएम सिंघवी ने कहा कि जैन राहत के लिए शीर्ष अदालत की अवकाशकालीन पीठ में अपील कर सकते हैं.

सत्येंद्र जैन का 35 किलो घट गया वजन
सत्येंद्र जैन का 35 किलो घट गया वजन

By

Published : May 19, 2023, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन घट गया है. उनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि गिरफ्तारी के वक्त उनका वजन 97 किलो था, लेकिन अब वजह घटकर 62 किलो रह गया है. सत्येंद्र जैन के घटते वजन को लेकर परिजनों समेत उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है.

बॉडी में सही मात्रा में प्रोटीन का होना ज़रूरी: डायटीशियन प्रियंका जायसवाल ने बताया कि सही मात्रा में प्रोटीन का सेवन किया जाए, तो कोई भी व्यक्ति अपने वजन को घटने से रोक सकता है. जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र जैन बिना मंदिर गए भोजन ग्रहण नहीं करते हैं. इसलिए जब से वह जेल में बंद हैं, उन्होंने उपवास रखा हुआ है. सूरज ढलने के बाद वह किसी भी चीज को नहीं खाते हैं. प्रियंका ने बताया कि मनुष्य को स्वस्थ रखने के लिए बॉडी में सही मात्रा में प्रोटीन होना बहुत ज़रूरी है. यदि आप केवल फल और सलाद का सेवन कर रहे है, तो भी प्रोटीन मेंटेन किया जा सकता हैं.

प्रियंका का मानना है कि कंदमूल खा कर भी सर्वाइव किया जा सकता हैं, लेकिन बॉडी में प्रोटीन की मात्रा ठीक होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि जिन लोगों का वजन लगातार घटा है, उनको हर तरह के ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना चाहिए. इसमें मखाने, बादाम, अंजीर, अखरोट, काजू और किशमिश दिया जा सकता है. इससे बॉडी को प्रोटीन के साथ फाइबर और कैल्शियम की कमी को भी पूरा किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने ने बताया कि बॉडी में लगातार वजन को घटने से रोकने के लिए खाने के बीच के गैप को कम किया जा जाना चाहिए. जैसे हर दो घंटे के अंतराल पर किसी न किसी चीज़ को खा लेना चाहिए.

डायटीशियन प्रियंका जायसवाल ने अनुसार "लगातार वजन घटने के कारण कोई भी व्यक्ति कुपोषण का शिकार हो सकता है. यह उन लोगों के लिए ज्यादा घातक होता है, जिनकी उम्र 50 के ऊपर होती है. कुपोषण का शिकार होने पर विटमिन डी-3, विटामिन-सी और विटामिन बी-12 कमी हो जाती है."

जेल में 35 Kg घट गया वजन: बता दें कि 18 मई को सुप्रीम कोर्ट से जमानत की गुहार लगाते हुए उनके वकील ने सत्येंद्र जैन के घटते वजन को लेकर दलील दी थी. जैन की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए अदालत से वैकेशन बेंच में सुनवाई की छूट मांगी. वरिष्ठ वकील ने कहा कि जेल में रहने के दौरान वो आदमी कंकाल हो गया है. उसका 35 किलो वजन घट गया है. वो कई बीमारियों से ग्रस्त हैं. जैन की सेहत लगातार बिगड़ रही है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को राहत देते हुए वैकेशन बेंच में अपील करने की इजाजत दी. वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि हम इस याचिका का विरोध करते हैं. फिलहाल अदालत ने अगली सुनवाई की कोई तारीख तय नहीं की है.

ये भी पढ़ें:Saurabh Bhardwaj Vs IAS More: चिराग दिल्ली का रहने वाला हूं...तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा, सौरभ भारद्वाज ने धमकाया!

गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन, मई 2022 से तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली हाई कोर्ट से 6 अप्रैल 2023 को जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने कहा था कि सत्येंद्र जैन एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं. वह जेल से बाहर आकर सबूतों से छेड़छाड़ कर सकते हैं, इसलिए जमानत याचिका खारिज की जाती है.

ये भी पढ़ें:G7 Summit: पाकिस्तान से भारत के रिश्तों पर बोले पीएम मोदी, आतंकवाद मुक्त माहौल बनाना इस्लामाबाद की जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details