नई दिल्ली:बेड्स को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि बेड्स बढ़ाने की कोशिश लगातार हो रही है, हर दिन एक-डेढ़ हजार बेड्स बढ़ा रहे हैं. 8-9 तारीख को 6 हजार बेड्स थे, आज करीब 19 हजार बेड्स हैं.
सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले 10-12 दिन में ही इतने बेड्स बढ़ाए जा चुके हैं. लेकिन बड़ी संख्या में केसेज आ रहे हैं, एक दिन में 25 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं, वहीं देश में एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा केस आ रहे हैं. अभी करीब 16000 से ज्यादा बेड्स भरे हुए हैं.
'हर वार्ड में जाकर देख रहे व्यवस्था'
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि हॉस्पिटल के बेड्स के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज, यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राधा स्वामी सत्संग व्यास जैसी जगहों पर भी बेड्स लगाए जा रहे हैं. राधास्वामी आज शाम तक शुरू हो जाएगा.
कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में कोविड केयर सेंटर शुरू कर दिया गया है, वहां पर 600 बेड तैयार हुए हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम पूरी ताकत के साथ तैयारियों में लगे हैं. एक-एक हॉस्पिटल का दौरा कर रहे हैं, मैं और मनीष सिसोदिया हर वार्ड तक में जाकर जाकर व्यवस्था को देख रहे हैं.
'ऑक्सीजन सप्लाई की है समस्या'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी सबसे बड़ी समस्या ऑक्सीजन सप्लाई की है. ऑक्सीजन सप्लाई जैसे ही ठीक होती है, स्थिति ठीक होगी. सभी एक्सपर्ट का मानना था कि अब तक पिक खत्म हो जाना चाहिए था. लेकिन यह कुछ लंबा चल रहा है.
उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थिति ठीक हो. बढ़ते नए मामलों के साथ मौत के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसका कारण बड़ी संख्या में आ रहे केसेज हैं. एक दिन में 25 हजार केस आ रहे हैं, तो उसी अनुपात में मौत के मामले बढ़ रहे हैं.
'वैक्सीन खरीदने के लिए बजट में प्रावधान'
केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों के वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है. सत्येंद्र जैन ने इसका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही 500 से ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर हैं, हम उन्हें और बढ़ा सकते हैं.
हालांकि उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि स्कूल और कम्युनिटी सेंटर में वैक्सीनेशन को लेकर अनुमति दी जाए. खुद वैक्सीन खरीदने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि उसके लिए हम तैयार हैं, बजट में उसके लिए प्रावधान रखा गया है. इधर, कोरोना सम्बन्धी दवाओं की किल्लत होने लगी है.
'नॉर्मल दवाओं की नहीं है किल्लत'