नई दिल्ली: कोरोना को देखते हुए अब तक बसों में 20 यात्रियों की अनुमति थी, लेकिन अब उसे खत्म कर दिया गया है. यानी अब हर सीट पर यात्री बैठ सकेंगे. आपको बता दें कि बीते लगातार चार दिनों से दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, वहीं लगातार तीसरे दिन पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में दिल्ली सरकार के इस फैसले को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
दिल्लीः जितनी सीट उतने लोग कर सकेंगे यात्रा 'मास्क लगाए हों, तो कोई दिक्कत नहीं'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सीट के अनुसार ही यात्रियों को अनुमति दी जा रही है. इसे लेकर जब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से सवाल किया गया, तो उनका कहना था कि अगर मास्क लगाकर यात्रा कर रहे हैं, तो कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन अगर बिना मास्क यात्रा कर रहे हैं, फिर 20 लोगों का बस में बैठना भी खतरनाक है.
'जितनी सीटें उतने यात्री'
सत्येंद्र जैन ने यह भी कहा कि असीमित लोगों के यात्रा की अनुमति अभी भी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितनी सीटें होंगीं उतने ही लोगों को बसों में बैठने की इजाजत मिलेगी. सत्येंद्र जैन ने इस फैसले को लेकर दूसरे राज्यों का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली ही नहीं, पूरे देशभर में ऐसा कर दिया गया है, जितनी सीटें हैं, उतने पैसेंजर यात्रा कर सकेंगे.
'पानी में डाला जाता है इंडस्ट्रियल वेस्ट'
सत्येंद्र जैन दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं. दिल्ली की पानी सप्लाई में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के कारण कई इलाकों में सप्लाई प्रभावित है. इसे लेकर सवाल करने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हरियाणा से आ रहे पानी में अक्सर इंडस्ट्रियल वेस्ट डाल दिया जाता है, जिससे पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है. इसके कारण अभी पूरी सप्लाई नहीं हो पा रही है, इसमें 3-4 घंटे लगेंगे.