दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जारी हुआ है फ्लड कंट्रोल ऑर्डर, इस बार नहीं होगा पानी का भराव: सत्येंद्र जैन - Minto Road Underpass

मानसून (Monsoon) से पहले दिल्ली सरकार (Delhi Government) अपनी तैयारियों में जुट गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया है कि दिल्ली सरकार ने इसे लेकर फ्लड कंट्रोल ऑर्डर (Delhi flood control order) जारी किया है, ताकि जितने भी नाले हैं, उनकी साफ-सफाई समय पर पूरी कर ली जाए और इस बार दिल्ली में पानी का भराव न हो.

satyendra jain pc on delhi government preparation for monsoon
दिल्ली के लिए जारी हुआ है फ्लड कंट्रोल ऑर्डर

By

Published : Jun 24, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 4:55 PM IST

नई दिल्ली:हर साल मानसून (Monsoon) में दिल्ली डूब जाती है. अधिकतर नले भर जाते हैं और यहां तक कि कई अंडरपास भी पानी में डूब जाते हैं. बीते साल मिंटो रोड अंडरपास में एक बस और एक सामान ढोने वाले गाड़ी फंस गई थी, जिसके चालक की भी मौत हो गई थी. उसके बाद कई सवाल उठे थे और दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने तब आगे से ऐसी समस्या न होने देने की बात कही थी.

'मिंटो रोड अंडरपास में लग गया पम्प'

तब दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया था कि मिंटो रोड अंडरपास (Minto Road Underpass) में अलग से पम्प लगाए जाएंगे, ताकि पानी की सुगमता से निकासी हो सके. इसबार इसे लेकर क्या कुछ तैयारी है और क्या पम्प लगाए जा चुके हैं, इस सवाल पर दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पम्प लगा दिए गए हैं और लगता है इसबार कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

दिल्ली के लिए जारी हुआ है फ्लड कंट्रोल ऑर्डर

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली की पहली भारी बारिश में ही डूब गया मिंटो रोड अंडरपास

'30 जून तक पूरे हो जाएंगे काम'

सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली को लेकर फ्लड कंट्रोल ऑर्डर जारी किया है. दिल्ली के ज्यादातर नालों की साफ-सफाई लगभग हो चुकी है, जो कुछ काम बाकी हैं वो 30 जून से पहले पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि इसबार दिल्ली में पानी का भराव न हो सके.

ये भी पढ़ेंः-दिल्ली में बारिश : इस तरह अपनी जान गंवा बैठा शख्स

Last Updated : Jun 24, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details