नई दिल्ली: मनी लॉड्रिंग मामले में करीब सालभर से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन आज भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह उनका ट्विटर हैंडल कह रहा है. दरअसल, पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन के ट्विटर हैंडल पर आज भी वह दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री, बिजली मंत्री, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभाग के मंत्री हैं. सालभर से भ्रष्टाचार के मामले में जैन जेल में बंद हैं, लेकिन ट्विटर प्रोफाइल पर वह अभी भी खुद को मंत्री बता रहे हैं. हालांकि उनके ट्विटर हैंडल से फरवरी 2023 में ब्लू टिक वापस ले लिया गया था.
वहीं, दूसरी तरफ हाल में ही केजरीवाल सरकार में नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज का ट्विटर हैंडल देखें तो उन्होंने भी खुद को दिल्ली का स्वास्थ्य मंत्री बताया है. सौरभ भारद्वाज ने मंत्री बनने के बाद कहा था कि वह सत्येंद्र जैन के दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे. जानकारी के लिए बताते चलें कि सत्येंद्र जैन जब तिहाड़ जेल गए थे तो उनके मंत्रालय की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को दी गई थी. लेकिन शराब घोटाले में सिसोदिया को जब सीबीआई ने गिरफ्तार किया तो जैन और सिसोदिया दोनों ने इस्तीफा दे दिया था.
सिसोदिया ने किया प्रोफाइल अपडेट: पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जब सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल पहुंचे तब से उन्होंने दो ट्वीट किए. साथ ही अपने ट्विटर प्रोफाइल से एजुकेशन मिनिस्टर, डिप्टी सीएम की जानकारी भी हटा दी है. मनीष सिसोदिया का ट्विटर हैंडल अब उनकी की टीम हैंडल कर रही है. वहीं जैन के ट्विटर हैंडल से अब तक पुरानी जानकारी अपडेट नहीं की गई हैं. ऐसे में वह भले ही लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्री न हों लेकिन सोशल मीडिया पर आज भी वह स्वास्थ्य मंत्री बने हुए हैं.