दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई - दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की जमानत याचिका पर अब कल सुनवाई होगी. दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenvue Court) में सत्येंद्र जैन की रिहाई को लेकर आज सुनवाई हुई थी.

delhi news
कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन

By

Published : Nov 9, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 5:00 PM IST

नई दिल्ली : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई. जसमें ईडी की तरफ से वकील एसवी राजू ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए कहा कि 40-50 बार सत्येंद्र जैन ने हवाला operator को नकद मुहैया कराया. उन्होंने कहा कि PMLA एक्ट की धारा 50 के तहत गलत जानकारी देना अपराध है. जैन लगातार गलत जानकारी दे रहे हैं, जो की IPC 199 के तहत दंडनीय है. ऐसे में जैन को जमानत न दी जाए.

उन्होंने कहा कि जैन, उनका परिवार और परिचित लूट कर रहे थे. कंपनी को फर्जी director बना दिये गए थे. जैन कंपनी को पीछे से चला रहे थे. यह मामला एक करोड़ रुपये से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, ऐसे में जैन जमानत न दी जाए.

सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अब कल सुनवाई होगी. बचाव पक्ष ईडी की दलील पर अपना जवाब रखेगा. बृहस्पतिवार सुबह 10:00 बजे कोर्ट सुनवाई करेगा .

अपडेट जारी...

Last Updated : Nov 9, 2022, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details