दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तालाबंदी का असर: सरोजिनी नगर मार्केट में पसरा सन्नाटा - दिल्ली में तालाबंदी का असर

राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए 6-दिवसीय तालाबंदी के बीच सरोजिनी नगर मार्केट सूनसान दिखाई दिया. कभी हजारों की भीड़ के बीच व्यस्त रहने वाला यह बाजार पूरी तरह सुनसान नजर आया.

दिल्ली में तालाबंदी का असर
दिल्ली में तालाबंदी का असर

By

Published : Apr 21, 2021, 6:02 PM IST

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए 6-दिवसीय तालाबंदी का असर देखने को मिल रहा है. प्रमुख इलाकों व बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक सरोजिनी नगर मार्केट सुनसान पड़ा हुआ है. बता दें कि दिल्ली में 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक तालाबंदी रहेगी.

बंद दुकानें

दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू होते ही सब जगह सन्नाटा पसर गया है. यहां सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नजर नहीं आ रही. बड़े बाजारों का भी यही हाल है. इन जगहों पर एक वक्त हजारों की संख्या में भीड़ हुआ करती थी, आज ना दुकानदार दिख रहे हैं और न ही खरीदार. ऐसा ही हाल सरोजनी नगर मार्केट का भी है.

पसरा सन्नाटा

वीरान नजर आया व्यस्त मार्केट

दिल्ली का सबसे व्यस्त बाजार सरोजिनी नगर मार्केट में लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है. यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. हर वक्त हजारों की भीड़ समेटे, ये बाजार वीरान नजर आ रहा है. लॉकडाउन का असर कहें या कोरोना का खौफ, पूरे बाजार में कोई नजर नहीं आया. सरोजिनी नगर मार्केट में पहले हर वक्त हजारों की भीड़ रहती थी. आज स्थिति यह है कि कोई दिखाई नहीं देता. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में सबसे अधिक असर व्यापारियों पर पड़ेगा. दुकान का किराया निकालना मुश्किल हो जाएगा. लॉकडाउन के चलते काफी संख्या में प्रवासी कामगार घरों की तरफ जा रहे हैं. ऐसे में लाजिमी है कि लॉकडाउन के बाद भी यह बाजार जल्द पटरी पर लौट पायेगा.

सूनसान सड़कें

ABOUT THE AUTHOR

...view details