नई दिल्ली: राजधानी में अनलॉक के अंतर्गत दिल्ली के सभी बाजारों के साथ-साथ महिलाओं की पसंदीदा मार्केट सरोजिनी नगर भी अब खुलने लगी है. हालांकि मार्केट में अभी पहले की तरह रौनक नहीं लौटी है. और ना ही लोगों की वह संख्या मार्केट में पहुंच रही है, जो पहले पहुंचा करती थी. लेकिन जैसे कि सरोजनी नगर मार्केट लेटेस्ट फैशन और अपने ट्रेंड के लिए जानी जाती है. वह अब कितना इस मार्केट में मौजूद है. यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम सरोजनी नगर मार्केट में पहुंची.
हर 15 दिन में मार्केट में आता है लेटेस्ट फैशन
मार्केट में लगभग सभी दुकानें अब खुलने लगी हैं. लेकिन फुटपाथ पर जो दुकाने लगती थी, वह अभी बंद है. उसे अभी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. लेकिन मार्केट की पहचान लेटेस्ट ट्रेंड इस मार्केट में कितना आ रहा है, इसको लेकर सरोजनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि सरोजनी नगर मार्केट में हर 15 दिन में कपड़ों का नया लेटेस्ट फैशन आता है. और पूरी दिल्ली में सबसे पहले नया कलेक्शन यहीं पहुंचता है. जिसके चलते यह मार्केट केवल युवाओं की नहीं बल्कि हर एक वर्ग के लोगों की पसंदीदा मार्केट है.
लॉकडाउन के चलते दुकानों में पड़ा स्टॉक हुआ खराब
अशोक रंधावा ने बताया क्योंकि मार्केट ढाई महीने के बाद खुली है. जिसके चलते दुकानों पर पड़ा स्टॉक खराब भी हुआ है. चूहे और दीमक की वजह से, और अभी मार्केट खुलने के बाद भी कस्टमर उस प्रकार से नहीं आ रहे हैं जैसे पहले आते थे. ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि पहले जो कलेक्शन दुकानदारों के पास है, उसे बेचा जाए. जो पुराना नहीं है गर्मियों का लेटेस्ट कलेक्शन ही है.