दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सात बजे ही बंद कराया गया सरोजनी नगर मार्केट, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दिल्ली में दीवाली के मद्देनजर सरोजिनी नगर मार्केट में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में डीसीपी इंगित प्रताप के नेतृत्व में पुलिस ने सरोजिनी नगर मार्केट में फ्लैग मार्च किया. साथ ही मार्केट को शाम 7 बजे ही बंद करा दिया गया.

Sarojini Nagar Market closed at 7 pm due to congestion in delhi
सरोजनी नगर मार्केट में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Nov 10, 2020, 7:46 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना काल में लॉक डाउन के बाद हिन्दुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली आने वाला है. जिसको लेकर बाजारों मे काफी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों मे एक सरोजिनी नगर में भी पिछले कई दिनों से काफ़ी भीड़-भाड़ देखी जा रही है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस और NDMC एनाउंसमेंट करके लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, कभी कभी सख़्ती भी बरती जा रही है. जिसके तहत मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का पांच सौ का चालान काटा जा रहा है. साथ ही जिस दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, उसका भी चालान काटा जा रहा है.

7 बजे ही बंद कराया गया सरोजनी नगर मार्केट

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीसीपी इंगित प्रताप के नेतृत्व में पुलिस ने सरोजिनी नगर मार्केट में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान ग्राहकों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए मार्केट को शाम 7 बजे ही बन्द करा दिया गया. जिससे मार्केट में आये हुए ग्राहकों मे मायूसी छा गई. वहीं दुकानदारों मे भी असमंजस की स्थिति बन गई थी कि कहीं प्रशासन मार्केट को त्योहारी सीजन मे बन्द ना करा दे. हालांकि डीसीपी इंगित प्रताप ने स्पष्ट किया कि हम कोई मार्केट बन्द नहीं करा रहे हैं, बल्कि लोगों से कोविड के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह कर रहे हैं. मार्केट रोजाना कोविड नियमों के अनुसार खुलेगी.

नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लॉक डाउन के बाद काफ़ी समय के बाद बाजारों मे दुकानदारों के चेहरे पर खुशी आई है. कारण अभी त्यौहार का सीजन है, जिस कारण बाजारों मे खरीदारों की काफ़ी भीड़ हो रही है. ऐसे मे कोविड के नियमों का पालन यानी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस इसको लेकर लगातार एनाउंसमेंट कर लोगों और दुकानदारों को जागरूक कर रही है. साथ ही बाजारों मे घूम-घूमकर भी समझा रही है. उसके बावजूद भी कोई नियमों का उलंघन कर रहा है तो चालान भी काटा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details