दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सरोजिनी नगर: CM केजरीवाल ने किया रोड शो, मतदाताओं से की वोट अपील - DelhiElections2020

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थकों का जमावड़ा रहा. कुछ लोगों ने केजरीवाल के आने से पहले ही जमकर केजरीवाल के सॉन्ग पर ठुमके लगाए.

Chief Minister Arvind Kejriwal did a road show
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो

By

Published : Feb 5, 2020, 11:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही हैं. आज इसी कड़ी में नई दिल्ली विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के सीएम ने एक रोड शो किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया रोड शो

CM ने की AAP के पक्ष में वोट देने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रोड शो के जरिए मतदाताओं से आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की. आपको बता दें कि रोड शो सरोजिनी नगर मार्केट से होते हुए प्लेन जी गांव में जाकर खत्म हुआ. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सभी सीटों पर होगी जीत
एक समर्थक से हमें बातचीत की तो उसने साफ साफ कहा कि अबकी बार दिल्ली में केजरीवाल की लहर चल रही है. इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 70 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल की जीत निश्चित है. साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं का यह भी मानना है कि अरविंद केजरीवाल ने इतने काम करवा दिए हैं कि केजरीवाल को कोई भी हरा नहीं सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details