नई दिल्ली: केंद्र सरकार की पहल के बाद छत्तरपुर में स्थिति राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर 25 अप्रैल को शुरू होने जा रहा है. इसकी व्यवस्था फिर से ITBP के हवाले रहने वाली है. इसकी एडवाइजरी गृहमंत्रालय ने जारी है. बता दें इससे पहले भी डॉ. नर्स और मेडिकल स्टाफ के साथ सुरक्षा भी ITBP ने ही संभाली थी.
25 अप्रैल को शुरू होगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर, ITBP संभालेगी व्यवस्था - 25 अप्रैल को शुरू होगा सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर
केंद्र सरकार की पहल के बाद सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर 500 ऑक्सीजन वाले बेड के साथ 25 अप्रैल को शुरु होने जा रहा है. गृह मंत्रालय ने इसकी जिम्मेदारी फिर से ITBP के हवाले की है.
रदार पटेल कोविड केयर सेंटर
दिल्ली वालों के लिए राहत की बात
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते रविवार को यहां का दौरा किया था. और इस सेंटर को बुधवार तक चालू करने की बात कही थी और केंद्र से भी मदद की गुहार लागई थी. अब केंद्र का भी सहयोग मिलने के बाद 25 अप्रैल को ये सेंटर 500 बेड ऑक्सीजन की सुविधा के साथ खुलने जा रहा है और 5000 बेड के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है. जिससे इस स्थिति में दिल्ली वासियों के लिए राहत की बात है.