नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा के स्पीकर सरदार कुलतार सिंह संधवा मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंने दिल्ली नगर निगम की तरफ से बनाया गया वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का दौरा किया. उन्होंने वेस्ट टू एनर्जी तकनीक को पंजाब में अपनाने की बात कही है. साथ ही स्पीकर ने दिल्ली के शिक्षा, स्वास्थ्य की जमकर तारीफ की. इस दौरान उनके साथ पंजाब सरकार के कई अधिकारी भी थे.
सरदार कुलतार सिंह संधवा ने बताया कि उन्हें जब यह जानकारी मिली कि दिल्ली में कूड़े, कचरे को सही तरीके से प्रबंधन कर उसका समुचित उपयोग किया जा रहा है, तो इस मॉडल को देखने, समझने के लिए अधिकारियों के साथ आये हैं. इस मॉडल को वह पहले अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनाएंगे और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करेंगे. इसके बाद इसे पूरे पंजाब में भी अपनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा व स्वास्थ्य मॉडल की भी तारीफ की.