दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: सरस फूड फेस्टिवल लोगों को कर रहा आकर्षित, ओडिशा के स्टॉल की धूम - सरस फूड फेस्टिवल 2022

दिल्ली में चल रहे सरस फूड फेस्टिवल (Saras food festival delhi) में दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं. वहीं लोग ओडिशा के स्टॉल पर काकरा, मोंडा और रुमाली वेज रोल का स्वाद चखने के साथ रुमाली रोटी बनाने की प्रक्रिया को भी बड़े चाव से देख रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Saras food festival
Saras food festival

By

Published : Oct 29, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 4:43 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में 28 अक्टूबर से सरस फूड फेस्टिवल (Saras food festival delhi) की शुरुआत हो चुकी है जो आने वाले 10 नवंबर तक चलेगा. तो अगर आप भी इस वीकेंड, परिवार के साथ घूमने का मन बना रहे हैं तो आप कनॉट प्लेस में चल रहे सरस फूड फेस्टिवल में खरीददारी के साथ स्वादिष्ट व्यजनों का भी आनंद ले सकते हैं, वो भी एक नहीं 17 राज्यों के व्यंजन.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित 14 दिवसीय सरस फूड फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू हो चुका है. इस आयोजन में आने वाले लोगों के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया गया है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग इस आयोजन का हिस्सा बन सकें. इस फूड फेस्टिवल की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक की रखी गई है. माना जा रहा है कि इस अनूठे आयोजन में वीकेंड पर बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर से लोग यहां आएंगे.

सरस फूड फेस्टिवल में ओडिशा के स्टॉल की धूम

इस फूड फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यहां अलग-अलग चीजों की खरीददारी करने के साथ एक या दो नहीं बल्कि 17 राज्यों के स्वादवादु व्यजंनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं जिससे लोग खासा आकर्षित हो रहे हैं. यह व्यंजन उन लोगों को भी अपने घर की याद दिला रहा है जो नौकरी या पढ़ाई करने के चलते अपने घर से दूर दिल्ली में रहते हैं. ऐसे लोग यहां पहुंचकर अपने राज्य के व्यंजनों को चखकर पुरानी यादें ताजा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सरस फूड फेस्टिवल का आगाज, लीजिए स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद

सरस फूड फेस्टिवल में ओडिशा राज्य का स्टॉल भी काफी चर्चा में है. इस स्टॉल पर रुमाली रोटी को बनाने का तरीका देखकर लोग इस ओर आकर्षित हो रहे हैं. साथ ही यहां बनाए जा रहे काकरा, मोंडा, रुमाली वेज रोल, रुमाली चिकन रोल जैसे लजीज व्यंजनों को लोग बड़े चाव से खा रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details