दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sarai Kale Khan Flyover: सितंबर में आम लोगों के लिए खुल जाएगा सराय काले खां फ्लाईओवर, 90% काम पूरा - sarai kale kha flyover

सराय काले खां फ्लाईओवर काम 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है. अनुमान है कि इस पर सिंतबर से आवागमन चालू हो जाएगा. इससे आईटीओ से आश्रम जाने में लोगों को ट्रैफिक की परेशानी से निजात मिलेगी. सोमवार को पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने प्रोजेक्ट का दौरा कर जल्द से जल्द काम पूरा करने का आदेश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 7, 2023, 5:08 PM IST

नई दिल्ली : पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने सोमवार को सराय काले खां टी-जंक्शन पर बन रहे फ्लाईओवर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. सराय काले खां जंक्शन और रिंग रोड को जाम-मुक्त बनाने में अहम रोल निभाने वाले इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में हुई देरी को लेकर नाराजगी जताई. एक महीने की देरी पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बचा काम एक महीने में पूरा किया जाए.

प्रोजेक्ट में देरी बर्दाश्त नहींःनिरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि इतने अहम प्रोजेक्ट में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्धारित टाइमलाइन पर काम पूरा करने के लिए सारे जरूरी कदम उठाए जाएं और समय रहते काम को पूरा किया जाए. फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य 90 फीसदी से ज्यादा पूरा हो चुका है. एक हिस्से के कारण निर्माण कार्य में देरी आई है, लेकिन जल्द उस हिस्से का काम भी पूरा कर लिया जाएगा. सितम्बर में इसे ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा. 643 मीटर लम्बा और तीन लेन का यह फ्लाईओवर रिंग रोड स्थित सराय काले खां टी-जंक्शन को सिग्नल फ्री कॉरिडोर बनाएगा. इससे आईटीओ से आश्रम जाने में आसानी होगी.

निर्माण कार्य का निरीक्षण करती पीडब्लूडी मंत्री आतिशी

ये भी पढ़ें:फ्लाईओवरों के काम की प्रगति को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की समीक्षा बैठक

ट्रैफिक से मिलेगी राहतःसराय काले खां ट्रैफिक के हिसाब से दिल्ली के व्यस्ततम इलाकों में से एक है और आने वाले समय में यहां ट्रैफिक का लोड और ज्यादा बढ़ेगा. क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन व अन्तरराज्यीय बस अड्डा और निर्माणाधीन रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बनने से सराय काले खां एक ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित होगा. ऐसे में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की कड़ी में ये फ्लाईओवर बेहद महत्वपूर्ण बन जाता है. फ्लाईओवर के बनने से रिंग रोड पर यातायात सुगम होगा और यहां रोजाना आईटीओ से आश्रम जाने वाले वाले लाखों वाहनों को फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:LG Vs Delhi Govt.: अब अस्पताल निर्माण में देरी पर LG सक्सेना और दिल्ली सरकार आए आमने-सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details