नई दिल्लीः कोरोना की वजह से बाजार के अंदर इन दिनों भयंकर मंदी का दौर चल रहा है. विशेष तौर पर सर्राफा बाजार के अंदर ग्राहक पूरे तरीके से नदारद हैं. इसी बीच ईटीवी भारत की टीम सर्राफा बाजार के ताजा हालातों का जायजा लेने मोती नगर की मेन मार्केट गई. यहां स्थित विशाल ज्वेलर्स पूरी उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में सोने और हीरे की ज्वेलरी की खरीदारी के लिए मशहूर रहा है.
सर्राफा बाजार में भयंकर मंदी का दौर! अक्षय तृतीया पर भी नहीं पहुंचे ग्राहक
विशाल ज्वेलर्स के मालिक विक्रम तल्ला ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना की वजह से सर्राफा बाजार के अंदर भयंकर मंदी का दौर है. यहां तक कि इस बार अक्षय तृतीया के दिन भी ग्राहकों की भारी कमी देखी गई. जो भी ग्राहक इस समय दुकानों में आ रहा है. वह सोना बेचने के लिए आ रहा है. सोने की खरीददारी के लिए सिर्फ इक्का-दुक्का लोग ही आ रहे हैं.
50000 हजार के ऊपर है सोने का भाव
विक्रम तल्ला ने कहा कि सोने का भाव भी काफी तेजी के साथ 50000 रुपये के ऊपर चला गया है. जिसकी वजह से महिलाओं का जो सोने में इंटरेस्ट था वह खत्म होता नजर आ रहा है. वहीं आम तौर पर महिलाओं का रुख हीरे की ज्वेलरी की तरफ जाता था. लेकिन इन दिनों महिलाओ का इंटरेस्ट हीरे की ज्वेलरी की तरफ भी कम हो गया है. हालात इतने ज्यादा खराब है कि मैं मजबूरन अपने कर्मचारियों को 50% वेतन ही दे पा रहे हूं.
ईटीवी भारत की टीम ने जब विशाल ज्वेलर्स में काम कर रही महिलाओं से बातचीत की तो उन्होंने भी बताया कि बाजार के अंदर भयानक मंदी का दौर है. साथ ही साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मेट्रो शुरू ना होने की वजह से महिलाओं को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि ट्रैफिक भी अत्यधिक मात्रा में सड़कों के ऊपर बढ़ गया है.
अनलॉक-1 का भी नहीं पड़ा फर्क
कुल मिलाकर देखा जाए तो, कोरोना की मार अब एक बार फिर सर्राफा बाजार के ऊपर पड़ने लगी है. हालांकि अनलॉक-1 राजधानी दिल्ली में लागू कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी सर्राफा बाजार में भयंकर मंदी का दौर देखा जा रहा है. एक तो ग्राहक पहले ही अपने घर से नहीं निकल रहे थे. दूसरा अब अगर ग्राहकों ने घरों से बाहर निकलना शुरू भी किया है तो सोने और हीरे की खरीदारी से बच रहे हैं.