नई दिल्ली:हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल हो गई हैं. भाजपा का दामन थामने के बाद उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत की.
गौरतलब है कि 2014 के बाद से अब तक प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा के सबसे बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता रहा है. 2014 के बाद से अब तक किसी भी दल के दूसरे बड़े नेता या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी शख्सियत ने भाजपा ज्वॉइन की, तो इसके पीछे की प्रेरणा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ही बताया. लेकिन हरियाणा की इस मशहूर डांसर के लिए भाजपा ज्वाइन करने के पीछे के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री मोदी नहीं, कोई और है.
'मनोज सर के कारण भाजपा में आई'
यह पूछने पर कि भाजपा ज्वॉइन करने के पीछे क्या कारण हैं और इसके लिए आप किसे प्रेरणास्रोत मानती हैं. इस पर सपना चौधरी ने कहा कि आप सभी जानते हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं है, वे मनोज सर हैं. मैं हमेशा बताती आई हूं कि उन्होंने हमेशा मुझे रास्ता दिखाया. हमेशा बच्चों की तरह समझाया कि यह कीजिए यह मत कीजिए, उन्होंने कभी मुझे किसी चीज के लिए फोर्स नहीं किया. उन्होंने हमेशा कहा कि आपका जो मन करे, वह करें.
'जब आपका मन करें पार्टी ज्वाइन कर लें'
भाजपा ज्वॉइन करने के अपने फैसले को लेकर भी सपना चौधरी ने मनोज तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि जब आपका मन करे, जब आपको सदस्यता लेनी हो, पार्टी ज्वाइन करनी हो, तो आप खुलकर कह सकती हैं और मैंने पार्टी ज्वॉइन कर ली और अब मैं खुलकर आपको बता रही हूं.