दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सपना चौधरी ने पीएम मोदी की वजह से नहीं, बल्कि इस शख्स के कारण ज्वॉइन की BJP - Haryanvi dancer

सपना चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि आप सभी जानते हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं है वे मनोज सर जिनकी वजह से मैंने पार्टी ज्वॉइन की.

सपना चौधरी ने की मनोज तिवारी की तारीफ

By

Published : Jul 8, 2019, 9:07 PM IST

नई दिल्ली:हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी में आधिकारिक रूप से शामिल हो गई हैं. भाजपा का दामन थामने के बाद उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत की.

गौरतलब है कि 2014 के बाद से अब तक प्रधानमंत्री मोदी को भाजपा के सबसे बड़े चेहरे के रूप में देखा जाता रहा है. 2014 के बाद से अब तक किसी भी दल के दूसरे बड़े नेता या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी शख्सियत ने भाजपा ज्वॉइन की, तो इसके पीछे की प्रेरणा उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को ही बताया. लेकिन हरियाणा की इस मशहूर डांसर के लिए भाजपा ज्वाइन करने के पीछे के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री मोदी नहीं, कोई और है.

भाजपा ज्वॉइन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुई सपना चौधरी

'मनोज सर के कारण भाजपा में आई'
यह पूछने पर कि भाजपा ज्वॉइन करने के पीछे क्या कारण हैं और इसके लिए आप किसे प्रेरणास्रोत मानती हैं. इस पर सपना चौधरी ने कहा कि आप सभी जानते हैं, मुझे बताने की जरूरत नहीं है, वे मनोज सर हैं. मैं हमेशा बताती आई हूं कि उन्होंने हमेशा मुझे रास्ता दिखाया. हमेशा बच्चों की तरह समझाया कि यह कीजिए यह मत कीजिए, उन्होंने कभी मुझे किसी चीज के लिए फोर्स नहीं किया. उन्होंने हमेशा कहा कि आपका जो मन करे, वह करें.

'जब आपका मन करें पार्टी ज्वाइन कर लें'
भाजपा ज्वॉइन करने के अपने फैसले को लेकर भी सपना चौधरी ने मनोज तिवारी का नाम लेते हुए कहा कि जब आपका मन करे, जब आपको सदस्यता लेनी हो, पार्टी ज्वाइन करनी हो, तो आप खुलकर कह सकती हैं और मैंने पार्टी ज्वॉइन कर ली और अब मैं खुलकर आपको बता रही हूं.

'मोदी जी हैं तो देश है'
हालांकि इसे लेकर पूछने पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या सोचती हैं, सपना चौधरी ने कहा कि आज तो वे हमारे सबसे बड़े नेता हैं. हम सब के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. सपना चौधरी यहां तक कहा कि आज अगर मोदी जी हैं तो देश है, मोदी जी ना हों तो देश सूना हो जाए.

कांग्रेस में भी गई थीं!
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले जब यह खबर आई थी कि सपना चौधरी ने प्रियंका गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वॉइन कर ली, उसके कुछ देर बाद ही मनोज तिवारी उन्हें लेकर सामने आए थे और सपना चौधरी ने उस समय खंडन किया था कि उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की है. उसके बाद लगातार इसे लेकर संभावनाओं का बाजार गर्म रहा कि सपना चौधरी भाजपा ज्वाइन कर सकती हैं.

मनोज तिवारी के साथ दिखीं सपना चौधरी
हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान तो सपना चौधरी ने भाजपा की सदस्यता नहीं ली लेकिन पार्टी का प्रचार जरूर किया. वो अक्सर ही मनोज तिवारी के साथ प्रचार करती रहीं. जब उन्होंने भाजपा ज्वॉइन किया था, तब भी मनोज तिवारी साथ थे और आज जब मीडिया के सामने आईं तब भी मनोज तिवारी साथ हैं.

अब देखने वाली बात यह होगी कि विधानसभा चुनाव में सपना चौधरी का स्टारडम भाजपा और मनोज तिवारी के लिए राजनीतिक नजरिए से कितना फायदेमंद साबित हो पाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details