नई दिल्ली:कांग्रेस को निराश करने वाली हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भाजपा के बेहद करीब दिखाई दे रही है. हालांकि भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर अभी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले. मगर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी से रविवार की रात हुई मुलाकात में सपना ने संकेत दे दिए हैं कि वह इस चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार में उतर सकती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से प्रभावित सपना ने यह संकेत भी दिए कि अगर उनके प्रचार से लोग भाजपा को दोबारा जिताने के लिए लोग प्रेरित होंगे तो ऐसा कर उसे खुशी होगी.
राज बब्बर ने सपना का फोटो किया ट्वीट
इससे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने रविवार को सपना का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के साथ फोटो भी ट्वीट किया था. उसके बाद सपना चौधरी ने प्रेस वार्ता करके कांग्रेस में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वह राज बब्बर से कभी नहीं मिली है. प्रियंका के साथ उनकी तस्वीर भी पुरानी है.
सपना चौधरी ने जगाई बीजेपी की आस, मोदी के लिए कर सकती हैं चुनाव प्रचार हालांकि उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना व उनकी बहन के पार्टी में शामिल होने का दावा करते हुए उन दोनों का सदस्यता फॉर्म भी सार्वजनिक कर दिया. बताते हैं कि वह मथुरा से सांसद भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन टिकट नहीं मिलने पर यू टर्न ले लिया.
भाजपा के लिए करेंगी प्रचार
अब उनका भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल रही है और कहा जा रहा है कि वह भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगी. सपना से हुई मुलाकात के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए और विस्तृत जानकारी को लेकर उन्होंने कहा कि सपना खुद ही कुछ दिनों में इसके बारे में बताएंगी.