दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Indian New Year : सूर्य अर्घ्य के साथ भारतीय नववर्ष का स्वागत करेगी संस्कार भारती - चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष उत्सव

संस्कार भारती इस बार राजधानी दिल्ली में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर भारतीय नववर्ष उत्सव मनाएगी. संस्कार भारती 22 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामूहिक अर्घ्य के साथ ‘भारतीय नववर्ष उत्सव’ का आयोजन वजीराबाद में कर रही है. इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे.

delhi news
भारतीय नववर्ष का स्वागत

By

Published : Mar 21, 2023, 11:36 AM IST

Updated : Mar 21, 2023, 12:21 PM IST

नववर्ष का स्वागत करेगी संस्कार भारती

नई दिल्ली : संस्कार भारती की तरफ से चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ‘भारतीय नववर्ष उत्सव’ का आयोजन 22 मार्च को वजीराबाद में किया जाएगा. भारतीय नववर्ष का स्वागत करने का यह एक अनोखा कार्यक्रम है, जो भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं का संवर्धन करता है. इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर होंगे. मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नरेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि विश्वास नगर के विधायक ओमप्रकाश शर्मा होंगे. इसके अलावा समाज के विभिन्न वर्गों से बालक, महिला-पुरुष सहभागी होकर भारतीय नववर्ष का स्वागत करेंगे.

यह कार्यक्रम प्रातः 5:30 बजे आरंभ होगा. कार्यक्रम में संगीत-नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य देकर भारत और विश्व के मंगल और कल्याण की कामना की जाएगी. देश की विविधता और एकता को उजागर करते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकारों में अदिति गर्ग (ध्रुपद गायन), पंथोबी जागोई मारुप (मणिपुरी डांस समूह), संदीप शजर (कवि), विकास बाबू (शहनाई वादन) तथा प्रख्यात चित्रकारों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक प्रतीकों की लाइव पेंटिंग मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगी.

ये भी पढ़ें :Delhi Budget Postpond: 'आप' सरकार का आज पेश नहीं होगा बजट, केंद्र ने लगाई रोक

वहीं, दिल्ली प्रांत प्रदेश संस्कार भारती के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा है कि भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो अश्लीलता परोशी जा रही है. उसका भी संस्कार भारती विरोध करती है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इसको लेकर सख्त बयान दिया है. ऐसी अश्लीलता बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं की जाएगी.

प्रभात कुमार ने बताया कि भारतीय नववर्ष हम सबके जीवन में नई आशा और उल्लास लेकर आता है. इसकी शुरुआत रचनात्मकता एवं सकारात्मकता के साथ करने की हमारी पुरातन परंपरा रही है. हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि हमारे सांस्कृतिक वैभव को संपूर्ण विश्व के समक्ष गौरवशाली ढंग से उभारने के प्रयास कर रहे हैं. संस्कार भारती भारतीय सांस्कृतिक पर्व में सबको सादर आमंत्रित करती है.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी घोटाले केस में 10 घंटे हुई के. कविता से पूछताछ, आज ED ने फिर बुलाया

Last Updated : Mar 21, 2023, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details