नई दिल्ली: केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सैंकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली पहुंच चुके हैं. इन सभी किसानों को प्रदर्शन के लिए बुराड़ी के निरंकारी मैदान में जगह दी गई है. इन्हें यहां जगह मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने इनके लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराने की बात कही थी. दिल्ली सरकार की तरफ से बुराड़ी विधायक संजीव झा यहां तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.
AAP विधायक संजीव झा से ईटीवी भारत ने बातचीत की
'किसानों के लिए पूरी व्यवस्था'
इसी क्रम में ईटीवी भारत ने संजीव झा से बातचीत की. संजीव झा ने कहा कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी इन किसानों के लिए हर तरह व्यवस्था कर रही है. इनके खाने की व्यवस्था की जा रही है, पानी के पर्याप्त टैंकर यहां लगाए गए हैं, शौच की व्यवस्था है, वहीं डिस्पेंसरी की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन किसानों की मांग के साथ खड़ी है.
'किसानों की आशंका जायज'
संजीव झा ने कहा कि जितनी संख्या में भी यहां किसान आते हैं, उन सबकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की जाएगी. हालांकि कई किसान यहां प्रदर्शन की अनुमति से आशंकित हैं. उनका मानना है कि पुलिस यहां उन्हें इकठ्ठा करके चारो तरफ से गेट बंद कर देगी. एक किसान ने इसकी तुलना जलियांवाला बाग से भी की. संजीव झा ने भी कहा कि किसानों की आशंका सही है. उन्हें डर है कि उनकी आवाज सरकार तक नहीं पहुंच पाएगी.
'भाजपा का भी स्वागत है'
इधर भाजपा आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाने लगी है कि किसानों के आंदोलन को समर्थन के बहाने आम आदमी पार्टी राजनीति कर रही है. इसे लेकर सवाल करने पर संजीव झा ने कहा कि यह किसानों की जायज मांग है और इसमें भाजपा से जुड़े संगठन आरएसएस का किसान विंग भी शामिल हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर भाजपा वाले भी इन किसानों की मांगों के साथ खड़े होते हैं, तो उनका भी स्वागत है.