दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP ने संजीव झा को बनाया बिहार और दिल्ली पूर्वांचल संगठन का प्रभारी - दिल्ली पूर्वांचल संगठन प्रभारी संजीव झा

आम आदमी पार्टी ने संजीव झा को बिहार प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया है. साथ जी संजीव झा को दिल्ली पूर्वांचल संगठन के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है.

Sanjeev Jha AAP
संजीव झा आप

By

Published : Dec 21, 2020, 2:17 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है. एक तरफ उन चार राज्यों में पार्टी अपनी पकड़ बना रही है, जहां 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी अपना संगठन खड़ा करने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में अब बिहार में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूती देने में जुटी है.

संजीव झा को बिहार प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया

पार्टी ने दिल्ली के अपने एक प्रमुख मैथिली चेहरे को अब बिहार की जिम्मेदारी सौंपी है. बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा आम आदमी पार्टी के प्रभारी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि बिहार में एक बड़ी मैथिली आबादी है और संजीव झा के जरिए पार्टी इस आबादी में वोट बैंक के रूप में सेंध लगाने की कोशिश करेगी. संजीव झा दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के एक प्रमुख पूर्वांचली चेहरा हैं.

पूर्वांचल शक्ति के प्रभारी

आम आदमी पार्टी ने बिहार के अलावा, दिल्ली में भी अपने पूर्वांचली संगठन की एक अहम जिम्मेदारी संजीव झा को सौंपी है. संजीव झा दिल्ली पूर्वांचल संगठन पूर्वांचल शक्ति के भी प्रभारी बनाए गए हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के लिए भी आम आदमी पार्टी ने संजीव झा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

लगातार तीन बार के विधायक

संजीव झा पंचायत चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के तीन अहम जिलों चंदौली, भदोही और वाराणसी में आम आदमी पार्टी के प्रभारी बनाए गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में संजीव झा लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. बुराड़ी सीट से 2013, 2015 और फिर 2020 में संजीव झा ने लगातार जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details