दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP के सपूत, जवानों की शहादत को भुनाने के लिए लगे हुए हैं: संजय सिंह

संजय सिंह ने लिखा कि सीमा पर भारत के सपूत शहीद हो रहे हैं लेकिन भाजपा के सपूत उनकी शहादत को वोट में भुनाने के लिए लगे हुए हैं.

संजय सिंह ट्वीट

By

Published : Feb 19, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Feb 19, 2019, 11:21 PM IST

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 CRPFजवानों पर भी राजनीति शुरू हो गई है. ये बात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट के जरिए कही. साथ ही भाजपा पर निशाना भी साधा.

संजय सिंह ट्वीट

दरअसल संजय सिंह ने एक नीजी न्यूज पेपर की खबर को शेयर करते हुए लिखा कि सीमा पर भारत के सपूत शहीद हो रहे हैं लेकिन भाजपा के सपूत उनकी शहादत को वोट में भुनाने के लिए लगे हुए हैं.

दरअसल संजय सिंह ने गुजरात भाजपा के नेता व पार्टी प्रवक्ता भरता पंड्या के बयान पर निशाना साधते हुए ये बात कही. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि पुलवामा हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश में राष्ट्रवादी लहर है. हमें इसे वोटों मे तब्दील करना होगा.

बता दें कि पंड्या ने सोमवार को वड़ोदरा में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद थे. इस दौरान बोले कि देर रात तक जगकर लोग पाकिस्तान के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद उन्होंने कहा कि संपूर्ण राष्ट्र में राष्ट्रवाद की भावना एक साथ दिख रहा है इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस एकजुटता को वोट में परिवर्तित करें.

Last Updated : Feb 19, 2019, 11:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details