नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के ट्वीट पर रि-ट्वीट करते हुए हमला बोला है. दरअसल केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने दिल्ली में दूषित पानी को लेकर NSSO के एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल जी इससे ज्यादा आपको और क्या सबूत चाहिए कि दिल्ली में गंदे और दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है.
'सच बताओ पासवान जी प्याज वाकई सड़ी है या आपने कागज में सड़ा दिया?'
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने जब अरविंद केजरीवाल को दूषित पानी पर एक रिपोर्ट का हवाला देकर ट्वीट किया, जिस पर संजय सिंह ने 32 टन सड़े हुए प्याज को लेकर केंद्रीय मंत्री पर तंज कसा.
'32 टन प्याज सड़ गई'
इस ट्वीट पर हमला करते हुए आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूरा देश प्याज की महंगाई से रो रहा है और 32 हजार टन प्याज सरकारी गोदामों में सड़ गए हैं. जी इतनी प्याज़ सड़ गई और आपको पता नहीं चला? सच बताओ पासवान जी प्याज वाकई सड़ी है की आपने कागज में सड़ा दिया?
गौर करने वाली बात ये है कि पूरा देश इस वक्त प्याज की महंगाई से जूझ रहा है. वहीं दिल्ली में प्याज की कीमत 100 रुपये किलो तक पहुंच गई है. जबकि प्याज को लेकर पहले से ही दिल्ली की राजनीति गर्म है.