दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाथरस के बलात्कारियों को बचा रही है योगी सरकार: संजय सिंह - आप सांसद संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने हाथरस कांड को लेकर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. हाथरस कांड पर CBI जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद, संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार बलात्कारियों को बचा रही है.

Sanjay Singh targets Yogi Govt
हाथरस केस पर संजय सिंह

By

Published : Dec 18, 2020, 7:50 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हाथरस कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. हाथरस कांड पर CBI जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद, संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार को सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नही हैं.

सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बलात्कारियों को बचाने का आरोप लगाया.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्याकांड में सीबीआई ने आज एससी/एसटी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की. चार्जशीट में सीबीआई ने 22 सितंबर को दिए गए पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाया है.

ये है मामला

हाथरस कांड की पीड़िता 14 सितंबर को खेत में गंभीर हालत में मिली थी. उसे अलीगढ़ के अस्पताल और उसके बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पीड़िता ने अपने ही गांव के 4 लड़कों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था.

पीड़िता की मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हुए. यूपी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दावा किया था कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ.

इस मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. सीबीआई ने जांच संभालते ही कई बार पीड़िता के परिवार से पूछताछ की. साथ ही जेल में बंद चारों आरोपियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट और ब्रेन मैपिंग भी हो चुका है. अब सबकी निगाहें सीबीआई की जांच रिपोर्ट पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details