नई दिल्ली: भारत-चीन विवाद ने अब सियासी मोड़ ले लिया है. सभी विपक्षी पार्टियां इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है. आज इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया.
संजय सिंह ने साधा निशाना
संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वाह रे भाजपाईयों तुम और तुम्हारी ड्रामेबाज़ी क़ाबिले तारीफ़ है, देश को कहते हो चीन का बहिष्कार करो और मोदी सरकार चीन से 5700 करोड़ का क़र्ज़ लेती है. सीमा पर जवान शहीद हो रहे हैं और भाजपा सरकार घुटना टेक योजना के तहत काम कर रही है.