दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्या शादी की मुहूर्त है 3 तारीख, उससे पहले क्यों नहीं कर सकते किसानों से बात: संजय सिंह - सांसद संजय सिंह बुराड़ी

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह बुराड़ी के निरंकारी मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.

sanjay singh support farmers protest against agricultural laws
संजय सिंह

By

Published : Nov 28, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी के निरंकारी मैदान में सैकड़ों की संख्या में किसान केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इन किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी खड़ी दिख रही है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह शनिवार शाम निरंकारी मैदान पहुंचे. यहां संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ हैं.

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी

'गुंडा कह रहे योगी सरकार के मंत्री'

बता दें कि बड़ी संख्या में किसान अब भी सिंघु बॉर्डर पर हैं और वे बुराड़ी नहीं आना चाहते. इस पर संजय सिंह ने कहा कि अगर किसान बुराड़ी में नहीं आना चाहते, तो केंद्र सरकार उन्हें जंतर-मंतर पर बैठने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है. संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार को इसे अहंकार का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे इसी देश के अन्नदाता हैं, इसी देश के नागरिक हैं, लेकिन योगी सरकार के मंत्री उन्हें गुंडा तक कह रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए संजय सिंह ने कहा कि किसानों को रोकने के लिए सड़कें काट दी जा रही हैं, उन्हें लाठियों से पीटा जा रहा है, आंसू गैस के गोले चलाए जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वे दुश्मन देश के नागरिक हों. तीन कृषि कानूनों को लेकर भी संजय सिंह ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि एक काला कानून आपने पास किया, जिसमें एमएसपी की गारंटी नहीं है, निजी कंपनियों को पूरे अधिकार दिए जा रहे हैं.

'पूंजीपतियों की होगी मनमानी'

संजय सिंह ने कहा कि अब पूंजीपति अनाज खरीदेंगे और मनमाने तरीके से उसका भंडारण कर मनमाने दाम पर उसे बाद में बेचेंगे. उन्होंने कहा कि हमने संसद में भी इसे लेकर लड़ाई लड़ी थी और सड़क पर भी इन किसानों के साथ इस लड़ाई में खड़े हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 3 दिसंबर को इन किसानों से बातचीत की तारीख तय की है. लेकिन इसे लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि क्या 3 दिसंबर को शादी की मुहूर्त निकली है, उससे पहले किसानों से बातचीत क्यों नहीं हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details