दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP attack on Modi: मोदी ने अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के लिए सिसोदिया को जेल करवाई: संजय सिंह - अडानी के घोटाले से ध्यान भटकाने के सिसोदिया को जेल

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा का एक ही मकसद है आम आदमी पार्टी को बदनाम करना और मनीष सिसोदिया को किसी भी तरह से जेल में रखना. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 6:57 PM IST

आप सांसद संजय सिंह

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की परेशानी उस वक्त बढ़ गई, जब उन्हें दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में 7 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया. इधर, ईडी की कस्टडी मिलते ही आम आदमी पार्टी, भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हो गई. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा का एक ही मकसद है आम आदमी पार्टी को बदनाम करना और मनीष सिसोदिया को किसी भी तरह से जेल में रखना. मनीष के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि वह आगे आए और देश को बताएं कि मनीष के घर पर 14 घंटे सीबीआई की रेड हुई, कुछ नहीं मिला. गांव में रेड हुई कुछ नहीं मिला. बैंक में छापेमारी की गई कुछ नहीं मिला. पहली चार्जशीट आई, दूसरी चार्जशीट आई, कुछ नहीं मिला. पांच दिन सीबीआई ने पूछताछ की कुछ नहीं मिला. आज जब उनकी जमानत को लेकर सुनवाई होनी थी, तो 10 महीने से सो रही ईडी को पीछे लगा दिया गया. सुनवाई से ठीक एक दिन पहले ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार कर लेती है. मैं पूछना चाहता हूं मोदी और उनकी पार्टी से जो हजारों करोड़ों रुपए का घोटाला बता रहे हैं, वह यह बताए कि सारी एजेंसी द्वारा रेड कराने के बाद आपको क्या मिला है वह देश की जनता को बताए.

ये भी पढे़ंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को 7 दिन की ED रिमांड, शराब घोटाले में पहली बार CM केजरीवाल का नाम

दोस्त के घोटाले से ध्यान भटकाना चाहते हैं पीएमःसंजय सिंह ने कहा कि मोदी की मेहरबानी से अडानी ने हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले किए, लेकिन अडानी के घोटाला पर दुनिया की नजर न जाए, इसलिए ईमानदार सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा में जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उतना बड़ा पदाधिकारी. भाजपा ने आरोप लगाया मुकुल रॉय पर, नारायण राणे पर, अजीत पवार पर, हिमांता बिस्वा पर और सुवेंदु अधिकारी पर आज यह भाजपा के नेता हैं तो इनको भाजपा ने इन्हें सीएम, मंत्री आदि बना दिया. संजय सिंह ने कहा कि अडानी के घोटालों से नजर हटाने के लिए सिसोदिया पर कारवाई की जा रही है. हमारा संघर्ष जारी रहेगा. मोदी देश का ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं हम देश को याद दिलाएंगे.

ये भी पढ़ेंः Congress accuses BJP and AAP : कांग्रेस नेता के आरोप, 'केजरीवाल को बी-टीम बनाकर कांग्रेस को कमजोर कर रही भाजपा

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details