नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने बीजेपी के शिक्षा को लेकर किए ट्वीट पर जवाबी हमला किया है. बीजेपी ने टवीट कर केजरीवाल सरकार की 'शिक्षा क्रांति' को फर्जी बताया था. जिस पर टवीट कर संजय सिंह ने बीजेपी पर जवाबी हमला किया है.
'सरकारी स्कूल कर रहे है बेहतर प्रदर्शन'
संजय सिंह ने टवीट कर लिखा है, 'अपनी राजनीति के चक्कर में दिल्ली के बच्चों का अपमान कर रही है बीजेपी. दिल्ली सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों ने हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर दिया है लेकिन प्राइवेट स्कूल चलाने वाले भाजपाई कभी सरकारी स्कूल के बच्चों को आगे बढ़ता नहीं देख सकते.'