दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'बीजेपी सरकारी स्कूल के बच्चों को आगे बढ़ता नहीं देख सकती' - Delhi govt. school

बीजेपी ने टवीट कर आम आदमी पार्टी की शिक्षा क्रांति को फर्जी बताया और केजरीवाल सरकार से 9वीं और 11वीं के आधे से ज्यादा बच्चों को फेल करने पर जवाब मांगा है. जिस पर आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए टवीट किया है.

sanjay singh on bjp tweet
संजय सिंह

By

Published : Jan 2, 2020, 10:52 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने बीजेपी के शिक्षा को लेकर किए ट्वीट पर जवाबी हमला किया है. बीजेपी ने टवीट कर केजरीवाल सरकार की 'शिक्षा क्रांति' को फर्जी बताया था. जिस पर टवीट कर संजय सिंह ने बीजेपी पर जवाबी हमला किया है.

'सरकारी स्कूल कर रहे है बेहतर प्रदर्शन'
संजय सिंह ने टवीट कर लिखा है, 'अपनी राजनीति के चक्कर में दिल्ली के बच्चों का अपमान कर रही है बीजेपी. दिल्ली सरकारी स्कूलों के मेधावी बच्चों ने हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर दिया है लेकिन प्राइवेट स्कूल चलाने वाले भाजपाई कभी सरकारी स्कूल के बच्चों को आगे बढ़ता नहीं देख सकते.'

बीजेपी ने AAP पर लगाया आरोप
बीजेपी ने टवीट कर केजरीवाल सरकार की 'शिक्षा क्रांति' को फर्जी बताया. बीजेपी ने टवीट कर लिखा कि दिल्ली आम आदमी पार्टी की फर्जी शिक्षा क्रांति की भेंट चढ़ रही है. 9वीं और 11वीं कक्षा में आधे से अधिक बच्चों को फेल किया गया है और उन्हें पुन: प्रवेश भी नहीं दिया गया है.


साथ केजरीवाल सरकार से जवाब भी मांगते हुए बीजेपी ने लिखा है कि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बुरा हाल कर दिया है केजरीवाल इसका जवाब दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details