नई दिल्ली:आप नेता संजय सिंह की अदानी समूह के खिलाफ मोर्चाबंदी जारी है. उन्होंने अदानी समूह द्वारा किए गए धोखाधड़ी और इससे सरकार एवं देश की जनता को होने वाली आर्थिक क्षति के मुद्दे पर संसद में चर्चा कराने हेतु स्पेशल मेंशन, नियम 267 के तहत पुन: नोटिस दिया है. उनका कहना है कि अदानी समूह के वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के चलते LIC, SBI सहित कई सरकारी संस्थाओं के करोड़ों रुपये दांव पर हैं. बता दें कि आप सांसद ने इससे पहले 2 फरवरी को नोटिस दिया था.
मोदी सरकार पर भी हमला: अदानी मामले को लेकर संजय सिंह लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला कर रहें हैं. उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा था ''दुनिया के इतिहास के सबसे बड़े घोटाले मोदी-अदानी महाघोटाले के खिलाफ लखनऊ मंडल में AAP कार्यकर्ताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन. आम आदमी पार्टी मोदी और उनके भ्रष्टाचारी मित्र अदानी को किसी भी हाल में जनता का पैसा लूटकर भागने नहीं देगी''
इससे पहले उन्होंने 1 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि झूठ और फ्रॉड का पहाड़ तास के महल की तरह गिर रहा है. सवाल एक ही है देश के करोड़ों लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा डूब रहा है. लेकिन मोदी जी ख़ामोश क्यों हैं?. दरअसल आप सांसद ने पत्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अदानी समूह के खिलाफ लगाए गए हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का जिक्र करते हुए 'निष्पक्ष जांच' कराने की मांग की थी. बावजूद इसके प्रधानमंत्री की तरफ से उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते वो लगातार उन्हें अपने निशाने पर ले रहे हैं.