दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च को AAP ने बताया ड्रामा - केजरीवाल सरकार

'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च को ड्रामा करार दिया है. उन्होंने कहा कि हमें चुनाव के पहले लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के पेपर चाहिए.

संजय सिंह

By

Published : Nov 24, 2019, 10:59 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 9:36 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने अनाधिकृत कॉलोनियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च की है. 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इसे ड्रामा करार दिया है. उनका कहना था कि हमें चुनाव के पहले लोगों के हाथ में रजिस्ट्री के पेपर चाहिए, उससे कम कुछ भी मंजूर नहीं है.

'चुनाव से पहले लोगों के हाथ में रजिस्ट्री पेपर चाहिए'

संजय सिंह ने ये भी कहा कि अपना हर चुनावी वादा भूलने वाली भारतीय जनता पार्टी की किसी बात पर अब लोगों को भरोसा नहीं है. उन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कराने की दिल्ली सरकार की कोशिशों का जिक्र किया.

संजय सिंह ने कहा-

केजरीवाल सरकार ने 2015 में ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर इससे जुड़ा प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. 4 साल तक केंद्र सरकार इस पर कुछ नहीं कर सकी और अब वेबसाइट का नया ड्रामा लेकर आई है.

संजय सिंह ने इसे लेकर भी बीजेपी की नीयत पर सवाल उठाए हैं कि उन 27 बिलों की सूची में अनाधिकृत कॉलोनियों से जुड़ा कोई बिल नहीं था, जिन्हें इस बार सदन के पटल पर रखा जाना है.

संजय सिंह का इसे लेकर भी सवाल था कि कब इस बिल को संसद में रखा जाएगा? कब ये पास होगा? कब कानून बनेगा? और कब रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होगी?

Last Updated : Nov 25, 2019, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details