दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनोज तिवारी को CM फेस बनाने की हरदीप सिंह पुरी की घोषणा से गदगद 'आप' - मुख्यमंत्री का चेहरा

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मनोज तिवारी को सीएम बनाने की बात कही है. उनके इस बयान पर 'आप' के राज्यसभा सांसद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की.

संजय सिंह

By

Published : Nov 24, 2019, 6:18 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मनोज तिवारी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है. इस बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने मनोज तिवारी की तुलना सीएम केजरीवाल से करते हुए कहा कि जनता काम के लिए वोट देगी.

'प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की वापसी हो रही है'

संजय सिंह ने कहा कि अब एक तरफ अरविंद केजरीवाल का चेहरा है, जो दिन रात काम में जुटे रहते हैं, दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम करते रहते हैं और दूसरी तरफ मनोज तिवारी का चेहरा है, जो पुलवामा की घटना के समय नाच-गान कर रहे थे.

'बहुमत के साथ होगी वापसी'

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि 2015 की तरह दिल्ली में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की वापसी हो रही है.

'पूर्वांचल के लिए हमने किया है काम'

सवाल था कि दिल्ली की पूर्वांचली आबादी को देखते हुए क्या मनोज तिवारी का सीएम फेस बनना 'आप' के लिए नुकसानदेह नहीं होगा?

इस पर संजय सिंह ने कहा-

बिल्कुल नहीं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा नेतृत्व पूर्वांचल ने ही दिया है. 13 विधायक पूर्वांचल के हैं. साथ ही पूर्वांचल के लिए काम भी सबसे ज्यादा केजरीवाल सरकार ने ही किया है.

कुल मिलाकर, आम आदमी पार्टी हरदीप सिंह पुरी की घोषणा से गदगद नजर आ रही है. गौरतलब है कि 2013 और 2015 में, जब बीजेपी की तरफ से डॉक्टर हर्षवर्धन और किरण बेदी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया था, तब आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के चेहरे के साथ इनकी तुलना करते पोस्टरों से पूरी दिल्ली को पाट दिया था. आगामी दिनों में ऐसा फिर दिख सकता है, जब एक तरफ अरविंद केजरीवाल होंगे और दूसरी तरफ मनोज तिवारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details