नई दिल्ली : 26 जून से शुरू हुए किसान आंदोलन के आज 7 महीने पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर किसानों ने राजभवन मार्च का कार्यक्रम रखा था. दिल्ली की सीमा पर बैठे किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पहुंचा. काफी कोशिशों के बाद किसानों के नेता से उपराज्यपाल अनिल बैजल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.
ये भी पढ़ें- अन्नदाताओं के साथ सात महीनों से अत्याचार कर रही मोदी सरकार: कांग्रेस
ये भी पढ़ें- बन गई बात; LG ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की किसानों से मुलाकात
'काले कानून की वापसी तक लड़ाई जारी'
संजय सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को आज 7 महीने पूरे हो चुके हैं. आजादी के बाद से कोई भी ऐसा आंदोलन नहीं हुआ जो 7 महीने तक चला हो. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के पेट और पीठ दोनों पर लात मारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि किसान दृढ़ संकल्पित हैं और जब तक यह काला कानून वापस नहीं होता, वे लड़ाई लड़ते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन : किसानों का राजभवन मार्च समाप्त