नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में इन्होंने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान तोड़ दिया है. कहा कि संसद में पीएम भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं. जहां भी जाते हैं, बोलते हैं कि हमने भ्रष्टाचार खत्म कर दिया, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
द्वारका एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो सड़क पहले 18 करोड़ में एक किलोमीटर बननी थी वह अब 250 करोड़ में बनती है. भारत माला प्रोजेक्ट के तहत देश में 75 हजार किलोमीटर की सड़क बनाई गई. इस प्रोजेक्ट के तहत एक किलोमीटर की सड़क बननी थी 15 करोड़ में वह सड़क बनी 25 करोड़ में. सरकार ने सीधे-सीधे इस प्रोजेक्ट में साढ़े 7 लाख करोड़ का घोटाला किया है. आपने 2-जी, कोयला जी और न जाने कितने घोटालों के बारे में सुना होगा. मोदी सरकार ने भारत माला प्रोजेक्ट से खुद को मालामाल कर लिया. यह सीएजी की रिपोर्ट सब कुछ बयां कर रही है.
पीएम ने अपने मित्र को दिलाया सारा कामःसंजय सिंह ने कहा कि पीएम को एक व्यक्ति से बहुत प्यार है. पीएम ने केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश, वेस्ट बंगाल, गुजरात सहित पूरे देश में भारत माला प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप की कंपनी को काम दिया.
इंडिया के नेता से कहना चाहता हूं इनके भ्रष्टचार को उजागर करोःसिंह ने कहा कि मैं गठबंधन के सभी साथियों से कहना चाहता हूं कि मोदी और अडानी के भ्रष्टचार के बारे में पूरी दुनिया को बताएं. उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा मामला नहीं है. यह साढ़े 7 लाख करोड़ का घोटाला है. संजय सिंह ने कहा कि इन्होंने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा. अयोध्या पर सीएजी की रिर्पोट है. अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में करीब करीब 19 करोड़ 73 लाख की हेराफेरी की है. आयुष्मान योजना में तीन फोन नंबर पर 10 लाख लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है. मध्यप्रदेश में 400 लोगों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत चल रहा है जो इस दुनिया में ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Raghav Chadha Signature Row: राघव चड्ढा के बचाव में उतरे संजय सिंह, कहा- झूठ और अफवाह न फैलाएं गृहमंत्री