नई दिल्ली:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित अबकारी नीति घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. दरअसल, आज सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले 24 नवंबर को कोर्ट ने आज तक की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी.
ईडी ने 2 दिसंबर को पूरक चार्जशीट दाखिल कर उनको आरोपी बनाया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट में ईडी ने अर्जी दाखिल कर संजय सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को सीलबंद रखने को कहा, ताकि गवाहों की पहचान नहीं हो सके. ईडी की अर्जी पर संजय सिंह के वकील ने कहा कि गवाह के नाम को छोड़कर बाकी चार्जशीट दिया जा सकता है. तब कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने उनका नाम लिखा ही क्यों. आप उनकी गवाही लिख सकते थे. उनका नाम बताने का क्या मतलब था. तब संजय सिंह की ओर से कहा गया कि ऐसा लगता है कि जानबूझ कर यह किया गया है, ताकि ईडी अपनी चाजशीट वापस ले लें.
संजय सिंह ने कोर्ट में कहाः सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने अदालत में जज से कहा, 'मैं आपकी हिरासत में हूं. ED को आपकी कोर्ट में चार्जशीट फाइल करनी थी लेकिन मीडिया में ED पहले ही सिलेक्टिव चार्जशीट को लीक कर चुके हैं. मीडिया में पूरी गाथा छपवा दी गई कि 60 पेज की चार्जशीट है. इस पर कोर्ट ने संजय सिंह और उनके वकील से आरोप के दावे पर खबर की कॉपी मांगी.