दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सांसद संजय सिंह ने ED पर मीडिया में चार्जशीट लीक करने का आरोप लगाया, न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ी - दिल्ली शराब घोटाला केस

Delhi Excise Policy Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है.

AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से नहीं मिली राहत
AAP सांसद संजय सिंह को कोर्ट से नहीं मिली राहत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 7:24 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित अबकारी नीति घोटाले मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. दरअसल, आज सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले 24 नवंबर को कोर्ट ने आज तक की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी.

ईडी ने 2 दिसंबर को पूरक चार्जशीट दाखिल कर उनको आरोपी बनाया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट में ईडी ने अर्जी दाखिल कर संजय सिंह के खिलाफ दाखिल चार्जशीट को सीलबंद रखने को कहा, ताकि गवाहों की पहचान नहीं हो सके. ईडी की अर्जी पर संजय सिंह के वकील ने कहा कि गवाह के नाम को छोड़कर बाकी चार्जशीट दिया जा सकता है. तब कोर्ट ने ईडी से पूछा कि आपने उनका नाम लिखा ही क्यों. आप उनकी गवाही लिख सकते थे. उनका नाम बताने का क्या मतलब था. तब संजय सिंह की ओर से कहा गया कि ऐसा लगता है कि जानबूझ कर यह किया गया है, ताकि ईडी अपनी चाजशीट वापस ले लें.

संजय सिंह ने कोर्ट में कहाः सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने अदालत में जज से कहा, 'मैं आपकी हिरासत में हूं. ED को आपकी कोर्ट में चार्जशीट फाइल करनी थी लेकिन मीडिया में ED पहले ही सिलेक्टिव चार्जशीट को लीक कर चुके हैं. मीडिया में पूरी गाथा छपवा दी गई कि 60 पेज की चार्जशीट है. इस पर कोर्ट ने संजय सिंह और उनके वकील से आरोप के दावे पर खबर की कॉपी मांगी.

कोर्ट ने कहा, 'ये खबर है. ED ने ब्रीफ किया होगा. ये चार्जशीट लीक नहीं है.' इस पर संजय सिंह ने कहा, 'अपने वकील के जरिए खबर के कंटेंट की कॉपी भेजेंगे.' संजय सिंह के वकील ने कहा, 'चार्जशीट कितने पन्नों की है ये या तो कोर्ट को पता है या फिर ED को. फिर भी मीडिया में छप गया. ED कोर्ट की प्रोसिडिंग को भी तिल का ताड़ बनाती है. ये इनकी आदत है.'

दो करोड़ रुपए का लेनदेनः ED के मुताबिक, दो करोड़ रुपए का लेनदेन दो किश्तों में किया गया. यह लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ. सर्वेश को सजंय सिंह के घर पर पैसा दिया गया, जो सजंय सिंह का कर्मचारी है. दिनेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि की थी. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.

संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है. इस मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं और वो न्यायिक हिरासत में हैं.

Last Updated : Dec 4, 2023, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details