नई दिल्ली: राजधानी में पानी के मुद्दे पर चल रही सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा वाले RO कंपनियों से दलाली और चंदा खा रहे हैं. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने बीते दिन एक बयान दिया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को अगर दिल्ली का पानी इतना ही साफ लगता है, तो वे भी दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीकर दिखाएं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह केवल बदनाम करने की कोशिश है.
रामविलास पासवान पर लगाया आरोप
संजय सिंह ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली में कूड़ा हटाने की जिम्मेदारी एमसीडी की है, लेकिन भाजपा नेता कूड़ा जलाकर उसका वीडियो ट्वीट करते हैं, पटाखे जलाने के लिए लोगों को उकसाते हैं. उन्होंने भाजपा की मानसिकता को दूषित करार दिया और कहा कि इन्हीं कक केंद्र सरकार के जलशक्ति मंत्री ने कहा था कि दिल्ली का पानी यूरोपीय मानकों से बेहतर है, लेकिन रामविलास पासवान RO कंपनियों से डील करके दिल्ली के पानी को खराब बता रहे हैं.