नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्याज की बढ़ती कीमतों को लेकर एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. संजय सिंह ने कहा कि 15 रुपये नहीं 60 रुपये किलो केंद्र प्याज बेच रहा है. जमाखोरों के साथ बीजेपी मिली हुई है.
'15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ है BJP'
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 15 रुपये नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है, बीजेपी जमाखोरों के साथ मिली हुई है.
संजय सिंह ने कहा कि 15 नहीं 60 रुपये किलो प्याज बेच रहा है केंद्र, जमाखोरों के साथ मिली हुई है BJP. केंद्र ने हमको प्याज 15 रुपये नहीं बल्कि 60 रुपये किलो के दाम से खरीदने को कहा है. यदि दिल्ली सरकार केंद्र से प्याज 60 रुपये किलो खरीदेगी तो जनता को 23 रुपये में कैसे बेचेगी? प्याज की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के साथ भाजपा का गठजोड़ है.
केंद्रीय मंत्री पर संजय सिंह ने साधा निशाना
वहीं संजय सिंह ने एक ट्वीट कर कहा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पूरा देश प्याज की महंगाई से रो रहा है लेकिन 32 हजार टन प्याज सरकारी गोदामों में सड़ गए रामविलास पासवान जी, इतनी प्याज सड़ गई और आपको पता नहीं चला? सच बताओ पासवान जी प्याज वाकई सड़ी है कि आपने कागज में सड़ा दिया?