नई दिल्ली:दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है.
संजय सिंह ने कहा कि योगी के चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए और उन्हें गिरफ्तार कर के पता लगाया जाए कि वो किस आधार पर कह रहे हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं.
'अमित शाह ने पुलिस के बांध रखे हैं हाथ'
उन्होंने कहा कि खुलेआम गोलियां चल रही हैं और भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री 'बोली और गोली' की भाषा बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता भड़काऊ बयान देते हैं, लोग सड़क पर आ कर तमंचा लहराते हैं और पुलिस हाथ बांधे देखती रहती है. पुलिस के हाथ किसी और ने नहीं बल्कि खुद गृहमंत्री अमित शाह ने बांध रखे हैं.
'चुनाव आयोग के बाहर धरना देंगे'
संजय सिंह ने कहा कि हमने परसों चुनाव आयोग से समय मांगा था, लेकिन ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग ने अभी तक समय नहीं दिया है. अगर चुनाव आयोग कल यानि सोमवार 12 बजे तक समय नहीं देता है तो हम चुनाव आयोग के बाहर धरना देंगे.