नई दिल्ली:दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के 200 साल के शासन के बाद देश को आजादी तो मिल गई, लेकिन केंद्र सरकार की तानाशाही अब भी चल रही. लोगों की आवाज दबाई जा रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अंग्रेजों से 1947 में देश को आजादी मिली. इसके बाद चुनी हुई सरकार बनी. इसके यह फायदे थे कि लोगों को अपनी बात कहने की आजादी मिली थी. सड़क बनाना, पुल बनाना, रेलवे लाइन डालना यह काम तो अंग्रेज भी करते थे. संसद भवन बनाना आजाद देश का मतलब नहीं है. अंग्रेजों के समय यदि कोई कुछ बोलना था तो उसे जेल में डाल दिया जाता था. अंग्रेजों की तानाशाही खत्म हुई लेकिन आज हिंदुस्तान में जो केंद्र सरकार से सवाल करता है. उनके घरों में काम करने वाले संस्थानों पर छापेमारी की जाती है.
देश के अंदर लोगों की आजादी खत्म:AAP मंत्री ने कहा कि बिना किसी सबूत के संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. आज पता चला है कि विपक्षी दलों के कई नेताओं के यहां विभिन्न एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. यह तानाशाही चल रही है. देश के अंदर लोगों की आजादी खत्म की जा रही है. भाजपा केंद्र में अपनी ताकत का नाजायज फायदा उठा रही है. यह एजेंसियों का मिसयूज है. जैसे-जैसे भाजपा को लग रहा है चुनाव नजदीक आ रहा है. अपनी हार के डर से केंद्र सरकार एजेंसियों के बल पर अपोजिशन के नेताओं को टारगेट कर रही है.