नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं व कार्यकर्ताओं में रोष है. राज्यसभा सदस्य की गिरफ्तारी के बाद मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका ने बुधवार को पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि संजय सिंह सड़क से लेकर संसद तक भाजपा सरकार के खिलाफ अवाज उठाते रहे हैं. भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है.
ग्राउंड पर भाजपा की स्थिति खराब:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह को बिना किसी सुबूत के ईडी ने गिरफ्तार किया है. भाजपा लगातार चुनाव हार रही है. ग्राउंड पर भाजपा की स्थिति बहुत खराब है. महिला आरक्षण लाने की कोशिश कर रही हैं. गैस सिलेंडर के दाम कम किए जा रहे हैं. कल भारत के बड़े पत्रकारों के यहां छापेमारी कर उन्हें थाने में ले जाकर पूछताछ की गई. भारतीय संसद में सबसे मजबूती से आवाज उठाने वाले संजय सिंह को बिना किसी सुबूत व ठोस कारण के गिरफ्तार किया गया है. यह प्रधानमंत्री की आगामी चुनाव में हार का डर दिखा रहा है. ऐसे में वह ऐजेंसियों से कार्रवाई करा रहे हैं और तानाशाही कर रहे हैं. जब सत्ता जाने वाली होती है तो ऐसा होता है. 2024 में बीजेपी सत्ता से जाने वाली हैं.
शराब घोटाले का सबूत खोजने में जुटी भाजपा:पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 15 माह से भाजपा सरकार, उनकी सारी एजेंसियां और उनके सैकड़ों अफसर सिर्फ एक काम लगे हैं. वो किसी तरह तथाकथित शराब घोटाले का सुबूत जुटाने में जुटे हैं, लेकिन 15 माह बाद भी एक रुपये के भ्रष्टाचार का सुबूत नहीं मिला. इतने दिन तक सुबूत ना मिलने पर संजय सिंह को बिना किसी सुबूत के ही गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि भाजपा और पीएम मोदी को अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों से डर लगता है, उन्हें संजय सिंह से डर लगता है.
पीएम को बताना चाहती हूं कि हम केजरीवाल के सिपाही हैं हम डरने वाले नहीं हैं. भले ही जेल में डाल दो. भाजपा ने एक सिसौदिया को जेल भेजा, आज हजार सिसौदिया खड़े हैं. आगे भी हजार संजय सिंह खड़े होंगे संविधान को बचाने के लिए. पार्टी की प्रियंका कक्कड ने कहा कि संजय सिंह सड़क से लेकर संसद तक मोदी सरकार की पोल खोली है, अब यह लड़ाई और तेज होगी. भाजपा को मालूम है जो सुविधाएं केजरीवाल सरकार दिल्ली और पंजाब में दे रही है, वह भाजपा नहीं दे सकती है.
ये भी पढ़ें:
- Sanjay Singh arrested: दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद
- Delhi liquor policy case: संजय सिंह की गिरफ्तारी में दिनेश अरोड़ा का कुबूलनामा अहम कड़ी, जानें पूरा डिटेल