नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय आप सांसद संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश की जा रही है. केजरीवाल जी की सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं होगी बल्कि ये लोग उनके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं.
वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को एक बार फिर 14 दिन बढ़ा दी. अब वह 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को विकास कार्यों से संबंधित दो सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर करने की अनुमति दी. मानहानि से संबंधित मामले में एक प्रोडक्शन वारंट भी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचा. इसमें संजय सिंह को अमृतसर की कोर्ट में पेश करने की इजाजत मांगी गई.