दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

संजय सिंह का बड़ा आरोप- अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश हो रही, AAP सांसद की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी

दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP सांसद संजय सिंह को शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश की जा रही है. AAP MP Sanjay Singh, delhi excise policy scam

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 5:49 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय आप सांसद संजय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश की जा रही है. केजरीवाल जी की सिर्फ गिरफ्तारी ही नहीं होगी बल्कि ये लोग उनके साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं.

वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार AAP सांसद संजय सिंह की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को एक बार फिर 14 दिन बढ़ा दी. अब वह 24 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने संजय सिंह को विकास कार्यों से संबंधित दो सहमति पत्रों पर भी हस्ताक्षर करने की अनुमति दी. मानहानि से संबंधित मामले में एक प्रोडक्शन वारंट भी राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचा. इसमें संजय सिंह को अमृतसर की कोर्ट में पेश करने की इजाजत मांगी गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक बार फिर छिड़ा पोस्टर वॉर, बीजेपी ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया का नया पोस्टर किया जारी

कोर्ट ने संजय सिंह को अमृतसर की कोर्ट में पेश करने की इजाजत भी दे दी. बता दें, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय सिंह की अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका 20 अक्टूबर को खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने संजय सिंह की जमानत अर्ज़ी का विरोध किया था. ईडी ने कहा कि संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. ऐसे में संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई का अब कोई औचित्य नहीं रह गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor Policy: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ़्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

Last Updated : Nov 10, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details