दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'ये वक्त आपस में नहीं, दुश्मन देश पाकिस्तान से लड़ने का है' - Modi Govt

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश के कई शहरों में लोग सड़कों पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं देश की सभी छोटी-बड़ी पार्टियां सरकार के साथ दिखाई दे रही है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि पूरा देश एकजुट साथ खड़ा है.

पुलवामा आतंकी हमला

By

Published : Feb 15, 2019, 11:30 PM IST

संजय सिंह ने कहा कि ये वक्त आपस में नहीं, दुश्मन देश पाकिस्तान से लड़ने का है. केंद्र सरकार निर्णायक जवाब की तैयारी करें पूरा देश एकजुट साथ खड़ा है. इसके बाद संजय सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में एक चिठ्ठी शेयर करते हुए सरकार पर आरोप भी लगाया.

'आप' सांसद संजय सिंह ने एक चिठ्ठी शेयर की है. उस चिठ्ठी में इस बात की चेतावनी दी गई है कि जब जवानों को ले जाया जाए उस वक्त सावधानी बरती जाए. खुफिया एजेंसी को खतरे के इनपुट मिले हैं.

संजय सिंह ने इस चिठ्ठी को शेयर करते हुए कहा कि काश इस अति गंभीर सूचना को नजरअंदाज न किया गया होता. 8 फरवरी का ये पत्र आज के हमले के प्रति पूरी तरह आगाह करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details