नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा ने सोमवार को चार्ज ले लिया. रविवार को उनकी नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ था. वह तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं. उनका तबादला गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर में कर दिया है. वह जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होंगे.
संजय अरोड़ा अभी के समय में आईटीबीपी के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे. गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि उनका तमिलनाडु कैडर बदलकर उन्हें एजीएमयूटी कैडर में शामिल कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने 1 अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में चार्ज ले लिया है. उनके कार्यकाल को लेकर इस आदेश में स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन 31 जुलाई 2025 को वह सेवानिवृत्त होंगे.