दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: आजादपुर मंडी में बनाया गया सैनिटाइजर गेट - azadputr mandi

दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के खिलाफ कई एहतियात बरत रही है. कुछ ऐसा ही आजादपुर मंदी में देखने को मिला. यहां पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने सैनिटाइजर गेट का उद्घाटन किया. इस गेट से होकर ही मंडी में काम करने वाले आढ़ती और कर्मचारी अब गुजरेंगे.

sanitizer gate installed at azadpur mandi in delhi by minister gopal rai
आजादपुर मंडी में बनाया गया सैनिटाइजर गेट

By

Published : Apr 10, 2020, 1:31 PM IST

नई दिल्ली:एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर गेट बनाया गया है. पोर्टा केबिन के रूप में बनाये गए इस अस्थायी गेट से होकर जब कोई व्यक्ति गुजरेगा तो उसके ऊपर सैनिटाइजर का स्प्रे होगा और इससे कीटाणु, कोरोना वायरस या कोई भी अन्य जीवाणु मर जाएगे.

आजादपुर मंडी में बनाया गया सैनिटाइजर गेट

मंडी में सुबह से दोपहर तक भीड़
शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने आजादपुर मंडी में बनाये गए सैनिटाइजर गेट का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह मंडी लॉकडाउन के दौरान भी खुली है. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली के तमाम इलाकों में जो फल व सब्जियों की आपूर्ति की जा रही है, वह इन मंडियों के मार्फत ही हो रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंडी में काम करने वाले आढ़तियों व अन्य कर्मचारियों का संक्रमण ना हो इसके लिए यह सैनिटाइजर गेट बनाया गया है.



दिल्ली सरकार ने दिये निर्देश
दिल्ली सरकार के निर्देश पर अब मंडी प्रशासन ने व्यापारियों और सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथों को बार-बार धोने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए बता रहे हैं.

आजादपुर मंडी में प्रतिदिन तड़के अन्य राज्यों से ट्रक पर फल व सब्जियों की आपूर्ति होती हैं. सरकार से प्राप्त आदेशों के बाद अब मंडी में प्रवेश करने से पहले उन ट्रकों को सैनिटाइज किया जाता हैं. वहां मौजूद फल या सब्जी विक्रेता अपनी मौजूदगी में उन्हें ट्रक से अनलोड करवाते हैं.

फिर छोटे विक्रेताओं को फल व सब्जी बिक्री के लिए दी जाती है. इस प्रक्रिया में भीड़-भाड़ ना हो, इसके लिए भी बड़ी जिम्मेदारी मंडी प्रशासन को मिली हुई है. जबरन लोगों को दूर किया जाता हैं.

आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल खान के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरी मंडी को दिनभर साफ सुथरा और सैनिटाइज करने की प्रक्रिया जारी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details