दिल्ली: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच सैनिटाइजेशन अभियान हुआ तेज - अशोक नगर सैनिटाइजेशन
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सैनिटाइजेशन अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. दिल्ली नगर निगम रोजाना हर इलाके में सैनिटाइजेशन करने पहुंच रहा है. इस खबर में जानिए किन-किन इलाकों में सैनिटाइजेशन हो रहा है.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन
नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार भी एहतियात बरत रही है. दिल्ली में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. अब नेताओं के साथ-साथ गैर-सरकारी संस्थाएं भी सैनिटाइजेशन अभियान में अपनी मुख्य भूमिका निभा रहे है. दिल्ली के इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है.
- अशोक नगर:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वार्ड 36-ई की निगम पार्षदा रीना महेश्वरी ने अशोक नगर के ब्लॉक-ए और बी में सैनिटाइजेशन करवाया. दरअसल अशोक नगर के डी-1 ब्लॉक को कंटेंमेंट ज़ोन बना दिया गया है. ऐसे में आसपास के ब्लॉक में भी लोग घबराए हुए हैं. पार्षदा ने बताया कि वायरस न फैले और लोग सुरक्षित रहे इसलिए पूरे ए और बी ब्लॉक में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
- तिलक नगर: पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में भी युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है. इसी बीच तिलक नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाली संतगढ़ कॉलोनी में स्थानीय पार्षद सरदार गुरमुख सिंह ने सैनिटाइजेशन करवाया. गुरमुख सिंह का कहना है कि आज इलाके में बहुत से कोरोना मामले मिले हैं. ऐसे में इलाके में जोरों पर सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क भी पहनें.
- पूर्वी दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम कई श्रेत्रों में सैनिटाइजेशन अभियान चला रहा है. निगम लोगों को जागरूक भी कर रहा है. साथ ही निगम के जन स्वास्थ्य विभाग के जरिए संक्रमित घरों को सेनेटाइज किया जा रहा है. निगम झुग्गी में रहने वाले लोगों को कोरोना के प्रति लगातार जागरूक कर रहा है. साथ ही लोगों को बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की भी अपील कर रहा है.