नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन कोर कमेटी की तरफ से आज दिल्ली सिविक सेंटर के बाहर निगम के सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. इस हड़ताल को दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन कोर कमेटी का नाम दिया गया है. दिल्ली में कार्यरत निगम के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली की अलग-अलग जगह से पहुंचे सफाई कर्मचारी केजरीवाल सरकार और महापौर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम में आने से पहले अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन उन्होंने वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. निगम में हालात पहले से और भी ज्यादा खराब हो गए हैं. कोई अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. 20-25 साल से हम लोग सफाई का काम करते हैं, लेकिन आज तक हमें नियमित नहीं किया गया है. केजरीवाल सरकार ने चुनाव से पहले नियमित करने का वादा किया था. लेकिन उस वादे को अब केजरीवाल भूल गए हैं.
उन्होंने कहा कि निगम में अधिकारी कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने की धमकी दे रहे हैं. लेकिन आज सभी सफाई कर्मचारी यहां पर एकजुट है. हम दिखाना चाहते हैं कि हमारी कितनी ताकत है. आज प्रदर्शन करे रहे सफाई कर्मचारियों को कांग्रेस का समर्थन भी मिला हुआ है.