नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार जारी है. वहीं आज लॉकडाउन 3 की अवधि खत्म हो रही है. कुछ ही देर में लॉकडाउन 4 को लेकर गाइडलाइंस जारी हो सकती है. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही है कि एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर आम जनता डीटीसी की बसों में सफर करते हुए नजर आ सकती है. लेकिन उससे पहले बसों के सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है.
डीटीसी बसों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का रखा जा रहा है खास ख्याल - corona virus
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन 4 में डीटीसी की कुछ बसें सड़कों पर आम जनता के लिए उतारी जा सकती हैं. जिससे कि उन्हें इस दौरान किसी भी तरह से परेशानी ना हो. वहीं इन बसों में निरंतर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.
![डीटीसी बसों में सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का रखा जा रहा है खास ख्याल Sanitation DTC buses for lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7233280-thumbnail-3x2-sdgh.jpg)
डीटीसी बसों में सैनिटाइजेशन
डीटीसी बसों में की सैनिटाइजेशन
इसके अलावा कहा जा रहा है कि जब बस से चलेंगी, तो उसमें सीमित यात्री ही सफर कर सकेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल भी रखा जाएगा. वहीं इन बसों में इस दौरान मार्शल भी मौजूद रहेंगे. वहीं स्थिति अभी ये स्पष्ट नहीं है कि वातानुकूलित बसों को उतारा जाएगा की नहीं.