नई दिल्ली: दिल्ली सेवा बिल सोमवार को राज्यसभा में पास होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली के बदले हालात में मुझे उम्मीद है कि सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र से सत्ता के संघर्ष में उलझने या रोने-धोने की बजाए राजधानी वालों के लिए काम करेंगे. संघीय ढांचे के तहत दिल्ली का जो सियासी खाका तैयार किया गया था, उसके अनुरूप राजनीति करेंगे.
दिल्ली सेवा बिल पास होने पर संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद है जनता के लिए कुछ काम करेंगे - Delhi Service Bill
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने दिल्ली सेवा बिल के संसद के दोनों सदनों में पास होने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उम्मीद है कि अब वह जनता के लिए कुछ काम करेंगे.
दिल्ली सेवा विधेयक के राज्यसभा में पास होने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी का सेवाओं के नियंत्रण को लेकर केंद्र के साथ विवाद नहीं चल रहा होता तो संसद में ऐसा विधेयक कभी पेश नहीं किया होता. संदीप दीक्षित ने सोमवार को दिल्ली सेवा विधेयक के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दोषी ठहराया और कहा कि उनके सत्ता संघर्ष और केंद्र के साथ व्यवहार के परिणामस्वरूप राष्ट्रीय सेवाओं के नियंत्रण पर कानून तैयार हुआ.
एक समय था जब केंद्र और दिल्ली की पिछली सरकारों का दिल्ली में सेवाओं पर पारस्परिक नियंत्रण था. सब कुछ बढ़िया चल रहा था, कभी कोई समस्या नहीं आई. लेकिन दुर्भाग्य से जब से अरविंद केजरीवाल ने सत्ता संभाली वह राजनीति करने लगे हैं. वह सत्ता संघर्ष में उलझ गए और ऐसे में केंद्र ने अपने राजनीतिक हितों को सुरक्षित करने का ये तरीका निकाला. इसी वजह से केंद्र इस विधेयक को लेकर आया अन्यथा दिल्ली में इस तरह के विधेयक की कोई जरूरत नहीं थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Services Bill के संसद से पास होने पर किस तरह बदलेगा केजरीवाल सरकार का कामकाज, जानें विशेषज्ञ की राय