नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस में इन दिनों राजनीतिक भूचाल देखने को मिल रहा है. शीला दीक्षित के पुत्र और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने पीसी चाको पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बाबत पार्टी हाईकमान को पीसी चाको के खिलाफ शिकायत पत्र लिखा है.
पीसी चाको से मेरा व्यक्तिगत विवाद, दिल्ली कांग्रेस से मेरा कोई सम्बंध नहीं: संदीप दीक्षित - PC chacko
संदीप दीक्षित का कहना है कि पीसी चाको और मेरा यह व्यक्तिगत मामला है. इसमें कांग्रेस का कोई भी लेना देना नहीं है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैंने यह चिट्ठी दिल्ली प्रभारी के रूप में नहीं बल्कि पीसी चाको के खिलाफ व्यक्तिगत रूप में दी है.
संदीप दीक्षित का कहना है कि पीसी चाको और मेरा यह व्यक्तिगत मामला है. इसमें कांग्रेस का कोई भी लेना देना नहीं है. उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैंने यह चिट्ठी दिल्ली प्रभारी के रूप में नहीं बल्कि पीसी चाको के खिलाफ व्यक्तिगत रूप में दी है. हालांकि जिस तरीके से शीला दीक्षित की मौत पर पीसी चाको की ओर से मानसिक प्रताड़ना की बात सामने आ रही थी, उस पर संदीप दीक्षित ने कुछ भी कहने से इनकार किया है.
दिल्ली कांग्रेस से नहीं मेरा कोई संबंध
पूर्व सांसद संदीप दीक्षित कहा कहा कि मेरा दिल्ली की राजनीति और दिल्ली कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है. मैं पिछले पांच साल से दिल्ली की राजनीति से दूर हूं. इसलिए दिल्ली कांग्रेस से मेरा कोई संबंध नहीं है. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में मेरा कोई समर्थक भी नहीं है. यह बात अलग है कि अगर मेरा नाम अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी में आता है तो इसका फैसला कांग्रेस करेगी.