नई दिल्ली: देश के विभिन्न चिड़ियाघरों में कोरोना के संक्रमण का मामला सामने आ रहा है. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर में इसको लेकर क्या तैयारी है. इस संबंध में दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन का काम कभी बंद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा शेर सहित कई वन्यजीवों के सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. हालांकि कहीं से अभी तक संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट नहीं आई है. साथ ही कहा कि चिड़ियाघर में हिप्पो और बबून ने शिशुओं को जन्म दिया है.
कोविड - 19 को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क है
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शुरू हुई सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया अब कोविड-19 में भी लगातार की जा रही है और सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और हर जरूरत के लिए तैयार भी.