दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चिड़ियाघर में हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए वन्यजीवों के सैंपल - दिल्ली चिड़ियाघर में कोरोना गाइडलाइन का पालन

दिल्ली चिड़ियाघर में सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा शेर सहित कई वन्यजीवों के सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. हालांकि कहीं से अभी तक संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट नहीं आई है.

samples-of-wildlife-sent-for-corona-test-in-delhi-zoo
चिड़ियाघर में हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन

By

Published : May 7, 2021, 10:49 PM IST

नई दिल्ली: देश के विभिन्न चिड़ियाघरों में कोरोना के संक्रमण का मामला सामने आ रहा है. वहीं दिल्ली चिड़ियाघर में इसको लेकर क्या तैयारी है. इस संबंध में दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन का काम कभी बंद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके अलावा शेर सहित कई वन्यजीवों के सैंपल भी टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं. हालांकि कहीं से अभी तक संक्रमण की पुष्टि की रिपोर्ट नहीं आई है. साथ ही कहा कि चिड़ियाघर में हिप्पो और बबून ने शिशुओं को जन्म दिया है.

कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए वन्यजीवों के सैंपल

कोविड - 19 को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क है
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू से शुरू हुई सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया अब कोविड-19 में भी लगातार की जा रही है और सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है और हर जरूरत के लिए तैयार भी.

हाथी की होगी कोरोना जांच

IVRI भेजे गए सैंपल

उन्होंने कहा कि एक शेर सहित कुछ वन्यजीवों के सैंपल जांच के लिए IVRI भेजे गए हैं. जिसमें अभी तक किसी भी तरह के संक्रमण की पुष्टि नहीं की गई है और विस्तृत रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव को लेकर सभी सावधानियां चिड़ियाघर में बरती जा रही हैं. वहीं उन्होंने चिड़ियाघर से एक खुशी की खबर दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चिड़ियाघर में हिप्पो और बबून ने शिशुओं को जन्म दिया है. नवजात शिशुओं की माओं को पूरी सुरक्षा के साथ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

शेर का सैंपल जांच के लिए भेजा गया
चिड़ियाघर में सेनेटाइजेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details