नई दिल्ली: बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली चिड़ियाघर से राहत की खबर है. दरअसल, बर्ड फ्लू की जांच को लेकर लिए गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पिछले दिनों चिड़ियाघर में मृत उल्लू में H5N8 एवियन इनफ्लुएंजा संक्रमण की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर से अतिरिक्त सैंपल लिए गए थे. वहीं लिए गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मालूम हो कि लिए गए सैंपल में 4 मृत पक्षी भी शामिल थे.
पक्षियों पर ई-बर्ड ऐप से रखी जा रही निगरानी
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर सरकार के द्वारा जारी किए गए सभी प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर चिड़ियाघर में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पक्षियों पर ई-बर्ड ऐप के जरिए निगरानी रखी जा रही है.