नई दिल्ली/गुरुग्राम: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा डोनेट किया है. संबित पात्रा को कोरोना वायरस हुआ था. जिसके बाद उन्हें मेदांता में ही भर्ती किया गया था और 8 जून को स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था.
अब जब संबित पात्रा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं तो उन्होंने खुद की इच्छा से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला लिया है. बता दें कि संबित पात्रा बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन सत्तासीन बीजू जनता दल के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा से वो हार गए थे.
ये भी पढ़ें- Info Express: प्लाज्मा थेरेपी का पूरा लेखा-जोखा, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट